शिव के अवतार में छा गए Akshay Kumar, कन्नप्पा से Actor का पहला Look हुआ आउट
बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'स्काई फोर्स' इस शुक्रवार यानी 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से अक्षय के फैंस इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए बेसब्र हैं। इसी बीच एक्टर ने अपने फैंस का एक्साइटमेंट डबल कर दिया है। दरअसल, अक्षय कुमार ने अपनी साल 2025 की अपकमिंग मूवी 'कन्नप्पा' (Kannappa) की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। वहीं फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी आउट हुआ है अब फैंस अक्षय की फिल्म को लेकर जानना चाहतें हैं कि कन्नप्पा कब सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी ?
कब रिलीज़ होगी कन्नप्पा सिनेमाघरों में ?
एक्टर अक्षय कुमार ने आज यानि 20 जनवरी को सोशल मीडिया के जरिए कन्नप्पा का पहला पोस्टर शेयर किया है। इसमें अक्षय कुमार के हाथों में हमे त्रिशूल और डमरू देखने को मिला वही शिव शंकर के अवतार में अक्षय के फैंस इन पर प्यार लुटा रहें हैं। इस पोस्ट के जरिए एक्टर ने अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट भी आउट कर दी है, कन्नप्पा 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी साथ ही इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कन्नप्पा के लिए महादेव कि पवित्र आभा मे कदम रखते हुए. इस महाकाव्य कहानी को जीवन में लाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. भगवान शिव इस दिव्य यात्रा में हमारा मार्गदर्शन करें. ओम नमः शिवाय।
अक्षय के अलावा कौन से एक्टर्स आने वाले हैं नजर
अक्षय की फिल्म कन्नप्पा में साउथ एक्टर प्रभास और काजल अग्रवाल नजर आने वाले हैं। बता दें इस फिल्म में काजल अग्रवाल पार्वती के रोल में नजर आएगी वही प्रभास नंदी के रोल में होंगे कन्नप्पा से अक्षय टॉलीवुड में दस्तक देंगे कही न कही इस फिल्म से मेकर्स ने उम्मीदें लगाई हैं क्यूंकि, साल 2023 से अक्षय की कोई भी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं साबित हुई है।
रिपोर्ट- वर्षा मिश्रा