Sikandar के बाद फिर नजर आएंगी Rashmika और Salman की जोड़ी
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "छावा" को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रश्मिका के साथ इस फिल्म में विक्की कौशल की जोड़ी नजर आने वाली है। लेकिन अब खबरों की मानें तो एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के हाथ एक और बड़ी प्रोजेक्ट लग गई है।
रश्मिका के हाथ लगी एटली की फिल्म
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर में पहली बार हमें रश्मिका और सलमान की जोड़ी देखने को मिलेगी। बीते साल ही इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी। रश्मिका सिकंदर के सेट से कुछ बातें भी फैंस के साथ शेयर करती रहतीं हैं। बॉलीवुड स्टार्स से सजी इस फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा। लेकिन अब रश्मिका ने अब अपने फैंस को एक और गुड न्यूज़ दे दी है। दरअसल सिकंदर के बाद एक बार फिर सलमान और रश्मिका की जोड़ी नजर आएगी। खबरों के मुताबिक,भाईजान और एटली ने रश्मिका की फिल्म पुष्पा 2 देखी है। दोनों को रश्मिका की ये फिल्म पसंद आई है। जिसके बाद सलमान और रश्मिका की जोड़ी एक बार फिर नजर आएगी।
एटली ने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर लगाई मुहर
बता दें , बीते साल ही एटली ने एक इवेंट के दौरान कहा था कि, उनका अगला प्रोजेक्ट सलमान के साथ आने वाला है। इस फिल्म के लिए वो लीड एक्ट्रेस की तलाश में है। वही अब तक फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है। फिलहाल के लिए मेकर्स ने इसे 'A6' का नाम दिया है।