अस्पताल से डिस्चार्ज हुए एक्टर Saif Ali Khan, सुरक्षा के लिए तैनात की गई पुलिस
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रहें हैं। हाल ही में एक्टर पर चाकू से हमला किया गया था। जिस वजह से एक्टर जख्मी हो गए थे, और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सर्जरी के वक़्त सैफ से कई बॉलीवुड कलाकार मिलने पहुँचे। वही अब एक्टर के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही हैं।
लीलावती अस्पताल पहुंचीं करीना कपूर खान
सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें करीना घर से निकल कर कार में बैठतीं नजर आईं। आपको बता दें, सैफ अली खान आज अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालें हैं। सैफ के साथ ये हातसा 16 जनवरी को हुआ उस वक़्त करीना सैफ के साथ घर में मौजूद नहीं थी। जानकारी के मुताबिक सैफ डिस्चार्ज होने के बाद सतगुरु शरण बिल्डिंग ना जाकर फार्चून हाइट्स जा सकते हैं। इस घटना के बाद से एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट्स की माने तो एक्टर के नए घर पर कुछ सीसीटीवी कैमरें इंस्टॉल किए जा सकतें हैं।
आरोपी हुआ गिरफ्तार
एक्टर के घर में जिस चोर ने घुसकर हमला किया था, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के नाम से हुई है। कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन के लिए कस्टडी में भेज दिया।
रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा