होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

समाजसेविका डॉ. मंजू लोढ़ा सहित 25 हस्तियों को मिला "बिजनेस लीडरशिप पुरस्कार"

04:00 PM Nov 11, 2024 IST | Jagruk Times

मुंबई। देश के प्रमुख सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन "लोढ़ा फाउंडेशन" की अध्यक्षा एवं महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी की उपाध्यक्षा डॉ. मंजू लोढ़ा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित "बिजनेस लीडरशिप पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 के दौरान मंजू लोढ़ा को उनके बहुमुखी व्यक्तित्व और उत्कृष्ट कृतित्व के लिए विभिन्न प्रमुख संस्थाओं द्वारा प्रदत्त यह 10वां प्रतिष्ठित पुरस्कार है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मुंबई के ट्रंप टॉवर स्थित सभागार में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस लीडरशिप समिट के गरिमापूर्ण समारोह में विभिन्न देशों से आई लगभग 25 हस्तियों को प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि मंजू लोढ़ा के कुशल नेतृत्व एवं अनुभवी मार्गदर्शन में लोढ़ा फाउंडेशन, मुंबई द्वारा पिछले कुछ वर्षों में सामाजिक समरसता, जन-सेवा और परोपकारी गतिविधियों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन किया गया है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. मंजू लोढ़ा को इस महत्वपूर्ण पुरस्कार की ट्राॅफी से सम्मानित किया गया है।

इस महत्वपूर्ण बिजनेस लीडरशिप समिट में दुनिया भर के दूरदर्शी एवं अग्रणी बिजनेस लीडर, शीर्ष सीईओ और वैश्विक निवेशक अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में विकास, नवाचार एवं सहयोगात्मक सफलता की भावना का जश्न मनाने के लिए एक साथ आये और परस्पर विस्तृत विचार विनिमय किया।

इस अवसर पर अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए डॉ. मंजू लोढ़ा ने कहा कि दुनिया के हर कोने से ऐसे निपुण और प्रेरक व्यवसायियों के साथ सहभागी होना काफी सौभाग्य की बात रही। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन नवाचार और वैश्विक प्रगति के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने व्यवसाय में नवाचार के भविष्य को बेहतर आकार देने वाले अग्रणियों और परिवर्तन निर्माताओं से जुड़ने का अवसर सभी को देने के लिए समारोह की आयोजक नबोमिता मजूमदार की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि इस बिजनेस लीडरशिप समिट ने वैश्विक स्तर पर विकास और आर्थिक लचीलेपन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैचारिक आदान-प्रदान के लिए एक सशक्त मंच प्रदान किया। विभिन्न उद्योगों के कुशल एवं लोकप्रिय लीडरों की भागीदारी ने परिवर्तनकारी प्रभाव पैदा करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों के नियमित आयोजन की जरूरत पर बल दिया।

Tags :
Business Leadership Awardhindi newsManju LodhaMumbai news in hindinews in hindi
Next Article