Barmer News: ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई में जिला कलक्टर ने सुनी परिवेदनाएं
बाड़मेर (Barmer) जिला कलक्टर टीना डाबी (Tina Dabi) ने गुरूवार (7 नवंबर, 2024) को बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर डाबी ने कहा कि विभागीय अधिकारी यह प्रयास करें कि अधिकतर समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान हो जाए। ताकि आमजन को अपनी परिवेदना लेकर उपखंड एवं जिला स्तरीय जन सुनवाई में नहीं आना पड़े।
जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की परिवेदनाओं को विस्तार से सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को यथाशीध्र निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान आमजन की ओर से पानी, बिजली, सड़कों की मरम्मत करवाने, शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास से जुड़ी समस्याएं प्रस्तुत की गई।
जन सुनवाई में संबंधित अधिकारियों को समस्या समाधान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी वीरमाराम, तहसीलदार हुकमीचंद, विकास अधिकारी प्रदीप इनाणिया, अतिरिक्त विकास अधिकारी अशोक गोयल, ग्राम विकास अधिकारी भंवरलाल सोनी समेत जन प्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल