होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Barmer News: टंकी से पाइप लाइन जोड़ने का विवाद पहुंचा कलेक्ट्रेट, ग्रामीणों ने ADM को सौंपा ज्ञापन

06:58 PM Nov 19, 2024 IST | Jagruk Times

बाड़मेर जिले के शिवकर ग्राम पंचायत के नैनवा गांव में बनी टंकी से पाइप लाइन जोड़ने का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर सोमवार (18 नवंबर, 2024) को नैनवा गांव के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहाँ ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत को ज्ञापन सौंपकर टंकी पाइप लाइन जोड़ने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एससी वर्ग के परिवारों को सार्वजनिक पानी आपूर्ति से वंचित रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एडीएम ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पाइप लाइन जोड़ दी जाएगी।

दरअसल, नैनवा गांव में जलदाय विभाग की जल जीवन मिशन स्कीम के तहत पानी की हौद बनी है। जिसमें पहले से स्वीकृत योजना अनुसार नैनवा गांव सहित अन्य गांवों में जल आपूर्ति करना प्रस्तावित था। इस पानी की टंकी से पांच लाइनों को जोड़ना था। चार लाइनों को जोड़ दिया गया। लेकिन नैनवा लाइन को नहीं जोड़ने दिया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता उदाराम मेघवाल ने बताया कि जेएम के अधिशाषी अभियंता को बुलाकर हमारे प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता हुई। एडीएम ने अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गाइडलाइन और प्लान के अनुरूप मंगलवार तक कनेक्शन जोड़कर इसका समाधान किया जाए।

Tags :
Barmer News in Hindihindi newsNainwa villagenews in hindirajasthan news in hindiRajendra Singh ChandawatShivkar Gram Panchayat
Next Article