For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

CPWD और प्रशासन की टीम ने भारी पुलिस जाब्ते की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त किया

05:08 PM Nov 25, 2024 IST | Jagruk Times
cpwd और प्रशासन की टीम ने भारी पुलिस जाब्ते की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त किया

बाड़मेर शहर के पुलिस लाइन के सामने CPWD की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की नियत से ईंटों से दीवार बनाने के बाद आज CPWD की टीम और प्रशासन की टीम ने भारी पुलिस जाब्ते की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त किया है। वही, इस दौरान उपखण्ड अधिकारी विरमा राम पटेल ने कहा कि शहर में किसी भी जगह अगर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण पाया गया तो हम कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस जगह पर पहले भी अतिक्रमण पाया गया था तब भी हमने अतिक्रमण हटाया था और आज भी ताजा अतिक्रमण पाया गया है और उसे हटाकर CPWD ने अपने कब्जे में जमीन को लिया है। यह वर्षों से जमीन राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है और इस जगह से एयर फॉर्स के लिए पानी जाता था जो कि टंकी आज भी मौके पर मौजूद है।

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो