For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

कलाकार ने स्केच बनाकर Tina Dabi को किया भेंट

06:17 PM Oct 14, 2024 IST | Jagruk Times
कलाकार ने स्केच बनाकर tina dabi को किया भेंट

राजस्थान में बाड़मेर जिला कलेक्टर नवो बाड़मेर अभियान से प्रेरित होकर गांव विरावा जिला सांचौर के एक कलाकार मुखबगिर कैलाश पुत्र प्रभुराम खोरवाल ने जिला कलेक्टर टीना डाबी (Tina Dabi) का स्केच बनाकर उन्हें भेंट किया। वहीं टीना डाबी के नवो बाड़मेर कार्यक्रम का भी समय-समय पर आगे प्रचार प्रसार करने की बात कही और टीना डाबी के नवो बाड़मेर अभियान की सराहना भी की।

इस अवसर पर जटिया समाज के उपाध्यक्ष संपत राज सुवासिया महामंत्री मोहनलाल जाटोल पूर्व पार्षद किशनलाल बडेरा, युवा समाजसेवी बलदेव फुलवरिया भोमाराम, तुनगरिया केसरी, तुनगरिया चेतनराम सुवासिया सहित कही गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो