होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

जिला कलक्टर की जनसुनवाई में गंभीर समस्याओं का समाधान, अधिकारियों को दिए कड़े दिशा-निर्देश

06:01 PM Nov 21, 2024 IST | Jagruk Times

बाड़मेर, 21 नवंबर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनीं और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर को पानी, बिजली, सड़क, राजस्व, पुलिस सहित कई विभागों के लगभग 140 परिवेदनाएं प्राप्त हुईं, जिन पर उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए सम्बंधित को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान जिले के सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और विकास अधिकारी जुड़े थे। जिला कलक्टर ने जनसुनवाई के दौरान सभी जिला स्तरीय और उपखंड स्तरीय अधिकारियों को आमजन से प्राप्त परिवदेनाओं के त्वरित और सही निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन प्रकरणों को गंभीरता से लें, जितना अधिक संभव काम हो सकता है करें, प्रकरणों को कोई बहाना बनाकर लंबित रखने का प्रयास न करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई परिवादी असंतुष्ट होकर उनसे पास वापस आ गया, तो सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही करने में भी संकोच नहीं किया जाएगा।
जिला कलक्टर को सर्वाधिक प्रकरण राजस्व विभाग से सम्बंधित प्राप्त हुए। इनमें अतिक्रमण, रास्ता खुलवाने, सीमा ज्ञान सहित अनेक प्ररकरण थे, जिन पर कलक्टर ने तुरंत सम्बंधित तहसीलदार और उपखंड अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्हें पानी, बिजली, सड़क से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई, जिन पर उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी लेकर समाधान के निर्देश प्रदान किए।

ग्रामीण क्षेत्रों से आए फरियादी - जिला स्तरीय जन सुनवाई में बाड़मेर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से अपनी समस्या लेकर आए। जिला कलक्टर टीना डाबी ने इनको व्यक्तिशः सुनते हुए त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।

संवेदनशीलता के साथ राहत प्रदान करें - जिला कलक्टर टीना डाबी ने अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरणों में संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी और विभागीय अधिकारियों को उचित कार्यवाही कर पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।

यह अधिकारी रहें उपस्थित - जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, नगर परिषद आयुक्त एवं यूआईटी सचिव श्रवणसिंह राजावत, उपखंड अधिकारी वीरमाराम, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सुराराम, अधीक्षण अभियंता जोधपुर डिस्कॉम अशोक कुमार, कोषाधिकारी जसराज चौहान सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
BarmerBarmer DM Tina Dabihindi newsnews in hindi
Next Article