Barmer: लड़कियों की फोटो एडिट करके वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों की फोटो एडिट कर वायरल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कोतवाली थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि आईटी एक्ट के मामले में पुलिस ने गुजरात से आरोपी सोहन राज पुत्र हस्तीमल जैन निवासी बाड़मेर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर लड़कियों के नाम की फर्जी आइडी बनाकर लड़कियों के फोटो को अन्य लड़कों के फोटो के साथ एडिट कर वायरल कर रहा था।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी पिछले 6-7 महीने से लगातार पुलिस द्वारा की गई स्पा सेंटर की कार्रवाई में भी शहर की लड़कियों के फोटो एडिट कर बदनामी करने के लिए वायरल कर रहा था जिसके कारण कई लड़कियों की सगाईयां टूट गई।
पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ करने में जुटी हुई है। लड़कियों के अलावा आरोपी ने उनके माता-पिता के भी फोटो एडिट कर अपशब्द लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे। पुलिस अब इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है।