For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Gudamalani: धरपकड़ अभियान के तहत DST व RGT पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध अंग्रेज़ी शराब के 388 कार्टून किए बरामद

07:53 PM Oct 28, 2024 IST | Jagruk Times
gudamalani  धरपकड़ अभियान के तहत dst व rgt पुलिस की बड़ी कार्रवाई  अवैध अंग्रेज़ी शराब के 388 कार्टून किए बरामद

बाड़मेर। Gudamalani जिला पुलिस अधिक्षक के आदेशानुसार अवैध शराब के खिलाफ़ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत DST व RGT पुलिस ने अल सुबह संयुक्त कार्यवाही करते हुए RGT थाने के आगे से एक टैंकर से पंजाब निर्मित 388 कार्टून अवैध अंग्रेज़ी शराब के बरामद किए है।

साथ ही मुल्ज़िम टैंकर चालक रमेश गिरी पुत्र ईश्वर गिरी निवासी शिव नगर बाड़मेर को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। RGT थानाधिकारी आदेश कुमार ने जानकारी देकर बताया की मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार बाड़मेर DST टीम व RGT पुलिस ने RGT पुलिस थाने के आगे संयुक्त नाकाबंदी की गई नाकाबंदी के दौरान सिणधरी से गुड़ामालानी की तरफ आ रहें एक टैंकर को रुकवाकर चालक से पूछताछ की गई तो चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया संतोषजनक जवाब नहीं देने पर टैंकर की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान टैंकर मे छुपाकर कर रखी पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 388 कार्टून जब्त किए गए। वही आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार किया गया है। वही शराब की खरीद फरोख्त को लेकर आरोपी टैंकर चालक से पूछताछ की जा रही है वही पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट - भीमाराम गोयल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो