For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Barmer नगर परिषद में Congress बोर्ड के इस कार्यकाल की आखिरी साधारण बैठक

06:54 PM Nov 19, 2024 IST | Jagruk Times
barmer नगर परिषद में congress बोर्ड के इस कार्यकाल की आखिरी साधारण बैठक

राजस्थान। थार नगरी बाड़मेर (Barmer) नगर परिषद में कांग्रेस बोर्ड के इस कार्यकाल की आखिरी साधारण बैठक सभापति दिलीप माली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बता दे बाड़मेर नगर परिषद में कांग्रेस बोर्ड के इस कार्यकाल की आखिरी साधारण बैठक नगर परिषद कार्यकाल में स्थित सभागार में सभापति दिलीप माली की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

यह बैठक सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, विधायक डॉ प्रियंका चौधरी,आयुक्त सरवन सिंह नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चांडक की मौजूदगी में आयोजित हुई। वही बैठक के दौरान पक्ष और विपक्ष में कई मुद्दों को लेकर तीखी नोंकझोंक हुई। साथ ही इस बैठक के दौरान नगर परिषद में फर्जी पट्टे , शहर की सफाई व्यवस्था , नवो बाड़मेर अभियान में पार्षदों की अनदेखी,डोर टू डोर सफाई व्यवस्था , सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण सहित कई मुद्दों को लेकर पक्ष विपक्ष में जबरदस्त तरीके से बहस हुई।

साथ ही साथ भाजपा पार्षदों की ओर से नगर परिषद में हुए घोटाले की मामलों को उठाते हुए कहा कि आज के समय मे नगर परिषद में वितीय भारी अभाव चल रहा है। वही बता दे बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी ने भी बाड़मेर नगर परिषद में हुए घोटाले पर जमकर खरी खोटी सुनाई और उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से यह खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि जब कभी भी जांच की बात जाती है तो नगर परिषद से फाइलें गयाब कर दी जाती है या उन्हें जला दिया जाता है। सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण पर भी विधायक ने खासी नाराजगी जाहिर की।

उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा 20-20 हजार पट्टे जारी करने के बड़े-बड़े दावे किए गए जब की विधानसभा में उनके द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में महज 4000 पट्टी जारी होने की ही बात सामने आई है। सरकारी राशि के दुरुपयोग को लेकर भी विधायक ने गुस्सा जाहिर किया।

रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो