For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Barmer: कोतवाली थाना पुलिस और DST टीम ने की बड़ी कार्रवाई

07:12 PM Nov 06, 2024 IST | Jagruk Times
barmer  कोतवाली थाना पुलिस और dst टीम ने की बड़ी कार्रवाई

राजस्थान के थार नगरी बाड़मेर के कोतवाली थाना पुलिस और DST टीम ने की बड़ी कार्रवाई बता दे कार्रवाई करते हुए सिणधरी चौराहा LIC ऑफिस के पास बजरंग किराणे की दुकान पर दबिश देकर ली तलाशी। वही तलाशी के दौरान किराने की दुकान के अंदर से 72.4 ग्राम अवैध MD जब्तकर मुलजिम प्रवीण कुमार पुत्र कलाराम जाति जाट निवासी भोजासर बायतु को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही आरोपी के खिलाफ बाड़मेर के कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है । आपको बता दे आरोपी के खिलाफ धारा 8 / 21, 29 स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी अधिनियम 1985 में दर्ज कर जांच शुरू की गई है, वही आरोपी से पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के बारे में भी पूछताछ की जा रही है । वही बता दे किराने की दुकान से बरामद माल करीब 15 लाख रुपए की कीमत का है।

रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो