Barmer में प्रेमी युगल ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
राजस्थान में बाड़मेर (Barmer) जिले के रामसर थाना क्षेत्र के बसरा गांव मे एक प्रेमी युगल ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों मृतको के परिजनों को इतला देकर मौके पर बुलाकर परिजनों की मौजूदगी मे दोनों शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल की मौर्चरी मे रखवाया।
रामसर थानाधिकारी अजित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की दोपहर के समय सूचना मिली की बसरा गांव मे एक प्रेमी युगल ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे जहाँ परिजनों की मौजूदगी मे दोनों के शव को फंदे से नीचे उतार कर जिला अस्पताल मे रखवाया।
बताया जा रहा है की दोनों मृतक नाबालिक है जहा मृतका जूना पतरासर की निवासी है। वही मृतक बसरा गांव का निवासी है। दोनों के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों सुपुर्द कर दिया जाएगा। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।