होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Barmer News: पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने किया आत्मकथा पुस्तक का विमोचन

06:08 PM Nov 18, 2024 IST | Jagruk Times

राजस्थान में बाड़मेर शहर के प्रताप जी की पोल स्थित 24 गांव भवन में एडवोकेट जेठमल जैन द्वारा अपनी जीवन की आत्मकथा पुस्तक का विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, शिक्षाविद डॉ बंशीधर तातेड सुमित कई गणमान्य अतिथियों ने आत्मकथा पुस्तक का विमोचन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा 'जनहितार्थ एवं सेवा कार्य ही मानव को महामानव की श्रेणी में लाकर खड़ा करते हैं। जीवन तो सभी लोग जीते हैं लेकिन परोपकारी एवं सेवाभावी जीवन जीने वाले व्यक्ति सदैव स्मरणीय रहते हैं।'

उन्होंने कहा, 'स्वर्गीय सुल्तान माल जेठ एवं स्वर्गीय जेठमल जैन एडवोकेट का जीवन हर व्यक्ति के लिए सादगी एवं ईमानदारी की मिसाल रहा ख्याति नाम वकील होने की बावजूद भी उनके जीवन की सरलता और सबको साथ लेकर चलने की समन्वय भावना हर व्यक्ति को आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देती है।'

कार्यक्रम की प्रारंभ में अतिथियों ने स्वर्गीय जेठमल जैन एडवोकेट की तस्वीर के आगे दीप प्रज्जत कर पुष्पांजलि अर्पित की। सुमेर गौशाला के अध्यक्ष किशनलाल वडेरा, प्रकाश चंद सेठिया, हरचंद सोलंकी, चिंतामणि दास कोटडिया, पूर्व प्रधान मूलाराम मेघवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एडवोकेट मुकेश जैन सहित बड़ी संख्या में बाड़मेर की गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Tags :
Advocate Jethamal JainBarmer News in HindiBook LaunchHemaram Chaudharyhindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article