Dhanau से तिरंगा हाथ में लिए निकली पैदल रैली, जवान दाऊराम प्रजापत को शहीद का दर्जा देने की मांग
बाड़मेर जिले के धनाऊ(Dhanau) के रहने वाले सेना के जवान डाऊराम प्रजापत की सेना मे ड्यूटी करते समय अचानक तबियत ख़राब होने से मौत हो गई। जवान को शहीद का दर्जा दिलाने की मांगो को लेकर परिजनो और सर्व समाज के लोगो ने 9 दिसम्बर से तिरंगा रैली शुरू की और आज जिला मुख्यालय पर पहुंची। इस मांग को लेकर परिजन और सर्व समाज के लोग जिला कलेक्ट्रेट के आगे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
परिजनों का कहना है कि जवान डाऊराम जिसकी ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई थी लेकिन अभी तक शहीद का दर्जा नहीं दिया गया। इसी मांग को लेकर 9 दिसम्बर से धनाऊ से तिरंगा हाथ में लिए पैदल रैली निकाली गई। जो आज जिला मुख्यालय से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यदि डाऊराम को शहीद का दर्जा नहीं दिया तब तक धरना जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सप्ताह के भीतर मांगे स्वीकार नहीं की गई तो यहां से प्रदेश की राजधानी जयपुर पहुच कर वहां पर धरना दिया जाएगा।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल