होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Barmer में दिनदहाड़े फायरिंग, पूर्व सरपंच के बेटे को लगी गोली

06:17 PM Nov 25, 2024 IST | Jagruk Times

राजस्थान में बाड़मेर (Barmer) जिला मुख्यालय के सिणधरी चौराहा पर स्थित एक दुकान पर बैठे युवक पर स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाश ने पैर पर गोली मार दी। जिसके बाद आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। वही, व्यक्ति को गोली लगने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी के बाद जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा भी मौके पर पहुंचे और जिले में नाकेबंदी करवाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बता दे कि पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और अलग अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू करवा दी है। वही हॉस्पिटल पहुंचे वृत्ताधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित करण पुत्र माना राम के पैर पर करणाराम पुत्र खरताराम ने गोली मारी। पीड़ित और आरोपी दोनों एक ही गांव के निवासी है। जहां पुरानी रंजिश के चलते सिणधरी चौराहा पर स्थित दुकान पर बैठे युवक के पैर पर गोली मारी।

वहीं घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर आए है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को नामजद कर लिया है और टीमें तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार गोली लगने से घायल हुआ युवक पूर्व सरपंच मानाराम का बेटा है।

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
Barmer News in HindiCrime News in HindiFiring in Barmerhindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article