Barmer जिला मुख्यालय के बाजार से लेकर हाइवे की सर्विस रोड तक नज़र आ रहे अतिक्रमण
थार नगरी बाड़मेर(Barmer) जिला मुख्यालय के बाजार से लेकर हाइवे की सर्विस रोड तक दुकानदारो का दुकानों के आगे सामान रखकर नज़र आ रहे है अतिक्रमण। जिसके चलते पैदल रहागीरों से लेकर वाहन चालकों को झेलनी पड़ रही है काफी परेशानियां। लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी है कि इस ओर ध्यान नही दे रहे है।
दरअसल आपको बता डॉ नवले की चक्की के पास हाईवे की सर्विस रोड पर इन दोनों दुकानदार द्वारा दुकानों के आगे सामान बाहर रखकर सर्विस रोड पर अतिक्रमण कर रखा है जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले पैदल राहगीरों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वही स्थानीय लोगों के अनुसार नवले की चक्की के पास हाईवे की सर्विस रोड पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे सर्विस रोड पर सामान को फैला रखा है। जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानों के आगे अतिक्रमण होने की वजह से हाईवे की सर्विस रोड की भी सफाई सही नहीं हो पाती है, जिसकी वजह से यहां गन्दगी फैलती जा रही है। आगे उन्होंने बताया कि ना तो एनएचआई इस और ध्यान दे रही है और नाही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी। वही सर्विस रोड पर हुए अतिक्रमण की वजह से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है ऐसे में हमारी मांग है कि जल्द से जल्द इन दुकानदारों को पाबंद कर अतिक्रमण हटाया जाए।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल