For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

DM Tina Dabi ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर जरूरतमंदो को बांटे कम्बल

08:11 PM Jan 01, 2025 IST | Jagruk Times
dm tina dabi ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर जरूरतमंदो को बांटे कम्बल

बाड़मेर। जिला कलक्टर टीना डाबी(DM Tina Dabi) ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार को बाड़मेर शहर में संचालित आश्रय स्थल पर पहुंचकर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए। इसके साथ ही जिले के सभी उपखंड कार्यालयों पर उपखंड अधिकारियों द्वारा भी जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। इसके साथ ही जिला कलक्टर टीना डाबी द्वारा गरीब और बेसहारा लोगों के लिए नगर परिषद् द्वारा टाउन हॉल के पास संचालित आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रय स्थल में प्रदान की जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया और यहां रूकने वालों के लिए सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने इस आश्रय स्थल में रोजाना आने वाले लोगों की संख्या के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्हें उपलब्ध होने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने आश्रय स्थल की साफ सफाई का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नगर परिषद कर्मचारियों को अच्छी सफाई करवाने रखने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, नगर परिषद आयुक्त श्रवणसिंह राजावत, एसडीएम वीरमाराम सहित अधिकारी और अन्य लोग उपस्थित थे।

जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देश पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर जिले के सभी उपखंड अधिकारियों को गरीब और बेसहारा लोगों के सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए। इसके साथ ही अपने यहां सर्दियों में रैन बसरों की माकूल व्यवस्था करने और अन्य सुविधाएं सृजित करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो