होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Barmer में पूर्व सरपंच के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

04:27 PM Nov 09, 2024 IST | Jagruk Times

राजस्थान में बाड़मेर (Barmer) जिला मुख्यालय के राजकीय चिकित्सालय में भाजपा मंडल महामंत्री व विशाला आगौर के पूर्व सरपंच भाखरसिंह सोनड़ी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल, नगर परिषद सभापति दिलीप माली व जयमलसिंह, व निम्ब सिंह, पार्षद छोटु सिंह, पुर्व उप प्रघान बाड़मेर राजु सिंह, भाजपा नेता सवाई राम मेघवाल सहित कई रक्तदाताओ ने रक्तदान शिविर में भाग लिया।

इस दौरान बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी ने बताया कि रक्तदान करना बहुत ही जरूरी है और इस रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है। हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को आपातकालीन स्थिति में सहायता मिल सके। जागरूक टाइम्स के लिए बाड़मेर से ठाकराराम मेघवाल की रिपोर्ट

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
Barmer MLA Priyanka ChaudharyBarmer News in HindiBhakhar Singh Sondiblood donation camphindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article