होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Maru Udaan के तहत ब्लॉक स्तरीय संवाद कार्यक्रम आयोजित

07:25 PM Nov 22, 2024 IST | Jagruk Times

बाड़मेर, 22 नवंबर।बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सशक्त नारी सशक्त समाज के लिए शुक्रवार को बाड़मेर जिला प्रशासन की अभिनव पहल मरू उड़ान (Maru Udaan) का ब्लॉक स्तरीय संवाद PM श्री राउमावि फागलिया में आयोजित हुआ। इस दौरान विशेषज्ञों ने महिलाओं से संवाद करते हुए सशक्त समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने का आहवान किया।

इस दौरान डा.ओ.पी.डूडी एवं एडवोकेट इंदू तोमर ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुददों पर महिलाओं से संवाद करते हुए उनको जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है, इसलिए किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में मानसिक अवसाद में नहीं आएं और कोई भी अप्रिय कदम नहीं उठाएं। हर समस्या का समाधान है। अगर कोई समस्या है, तो सबसे पहले परिवार में शेयर करें, अपने मित्रों को बताएं और जरूरत होने पर प्रशासन के स्तर पर उसका समाधान कराएं। प्रो.लक्ष्मी चौधरी ने कल्याणकारी योजनाओं, डा. अंकिता कुमारी ने शारीरिक स्वास्थ्य, गीता ने व्यवसायिक कौशल के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने की बात कही।

संवाद के दौरान विषय विशेषज्ञों ने महिलाओं से अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखनेे की बात कही। उन्होंने कहा कि समय-समय पर चिकित्सकीय परामर्श के साथ पोषण देने वाले खाद्य पदार्थाें का सेवन करें। इसके अलावा व्यायाम एवं योगाभ्यास को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि संवाद में सरहदी इलाकों की 300 से अधिक महिलाओं ने लाभ लिया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा, नायब तहसीलदार भोमाराम, विकास अधिकारी अणदाराम,ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मोहनलाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ परामर्श प्रदान किया गया।

महिलाओं से व्यक्तिगत संवाद

विषय विशेषज्ञों ने महिलाओं से व्यक्तिगत संवाद करते हुए उनका शंका समाधान किया। महिलाओं को मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य, स्वरोजगार ,वित्तीय प्रबंधन,आजीविका, व्यावसायिक शिक्षण-प्रशिक्षण, केरियर काउंसलिंग,हथकरघा, कृषि,डेयरी, हस्तकला, सूचना तकनीक समेत विभिन्न क्षेत्रो में रोजगार के अवसरों के बारे में अवगत कराया गया। उनको बताया गया कि सरकार की ओर से भी स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इस दौरान महिलाओं को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।

संवाद जिला प्रशासन की सराहनीय पहल

ब्लॉक स्तर पर मरू उड़ान के तहत आयोजित हो रहे संवाद कार्यक्रमों को लेकर महिलाओं ने सराहनीय पहल बताया। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर टीना डाबी की अभिनव पहल से नारी सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी। इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। उनको स्व रोज़गार के लिए प्लेटफार्म के साथ आत्म विश्वास और स्वावलंबन से आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।

चौैहटन में ब्लॉक स्तरीय संवाद मंगलवार को

मरू उड़ान के तहत सशक्त नारी सशक्त समाज ब्लॉक स्तरीय संवाद 26 नवंबर को चौहटन पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित होेगा। इस दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी,उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
Barmer DM Tina DabiBarmer News in Hindihindi newsnews in hindi
Next Article