होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Barmer पुलिस ने 10 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

08:02 PM Nov 16, 2024 IST | Jagruk Times

राजस्थान की बाड़मेर(Barmer) पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत DST और कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 हजार रूपए का इनामी अपराधी गणपतराम को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।

एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर DST व कोतवाली पुलिस द्वारा एससी- एसटी आर्म्स एक्ट सहित 13 अपराधिक प्रकरण दर्ज में शामिल और दस हजार रूपए का इनामी अपराधी गणपत राम को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।

उन्होंने बताया की अपराधी पाली जिले के सांडेराव थाने का वांछित है और वो 4 क्विटन डोडा पोस्ट के मामले मे लम्बे समय से फरार था। पुलिस ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए विशेष टीम को गठित कर घेराबंदी कर गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। वही इस मामले का अनुसन्धान किया जा रहा है।

Tags :
Barmer News in HindiBarmer Policehindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article