होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Barmer: पत्रकारों में क्रोध का माहौल, DM को CM के नाम सौंपा ज्ञापन

06:41 PM Nov 15, 2024 IST | Jagruk Times

राजस्थान के बाड़मेर जिले के पत्रकारों में क्रोध का माहौल, जिला कलेक्टर(DM) को मुख्यमंत्री(CM) के नाम ज्ञापन सौंप कर पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग, बता दे दरअसल टोंक जिले में उपचुनाव के बाद उप हालातो की कवरेज करने पहुंचे पीटीआई के रिपोर्टर एवं कैमरामैन के साथ उपद्रव के दौरान भीड़ द्वारा मारपीट करने की घटना को लेकर प्रदेश भर के पत्रकारों में जबरदस्त क्रोध देखने को मिल रहा है।

इसी के चलते शुक्रवार को बाड़मेर जिले के पत्रकारों ने घटना का विरोध करते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा कर उत्तर में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग की है , आपको बता दे बाड़मेर जिले के पत्रकारों का कहना है कि देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए ताकि किसी भी खबर की कवरेज एवं खराब हालातो में पत्रकारों के साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो ।

वही इस दौरान बाड़मेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रेम दान देथा उपाध्यक्ष दुर्ग सिंह राजपुरोहित कोषाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, ठाकराराम मेघवाल, राजु माली प्रविण बोथरा सहित बाड़मेर प्रेस क्लब के समस्त पत्रकार उपस्थिति रहे।

रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल

Tags :
Barmer DM Tina DabiBarmer News in HindiCM Bhajanlal Sharmahindi newsjournalistsMemorandumrajasthan news in hindi
Next Article