For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

SDM Amit Chaudhary को थप्पड़ मारने के बाद प्रदेश भर मे प्रशानिक अधिकारियों का चल रहा विरोध

06:43 PM Nov 14, 2024 IST | Jagruk Times
sdm amit chaudhary को थप्पड़ मारने के बाद प्रदेश भर मे प्रशानिक अधिकारियों का चल रहा विरोध

उपचुनाव के दौरान देवली उनियारा विधानसभा में निर्दलिय प्रत्याशी नरेंश मीना के द्वारा SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के बाद प्रदेश भर मे प्रशानिक अधिकारियों का विरोध जारी ,,, बता दे बाड़मेर जिला मुख्यालय पर RAS संघ सहित कई अधिकारी पेन डाउन हड़ताल पर बैठे, दरअसल प्रदेश में बुधवार को हुए उपचुनाव के दौरान देवली उनियारा विधामसभा में निर्दलिय प्रत्याशी नरेंश मीना के द्वारा SDM Amit Chaudhary को थप्पड़ मारने के बाद प्रदेश भर मे प्रशानिक अधिकारियों का विरोध चल रहा है।

इस मामले को लेकर थार नगरी बाड़मेर जिला मुख्यालय पर RAS संघ, तहसीलदार संघ, कानूनगो संघ,राजस्व संघ ,ग्राम विकास अधिकारी संघ, सरपंच संघ सहित कई अधिकारी पेन डाउन हड़ताल पर बैठे जहा उन्होंने सम्भागीय आयुक्त डाक्टर प्रतिभा सिंह के मार्फत मुख़्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंप कर नरेश मीना के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।

वही इस दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने बताया कि देवली उनियारा में SDM अमित चौधरी के थप्पड़ मारने को लेकर जिले के RAS सहित अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा जिला कलेक्ट्रेड पर पेनडाउन हड़ताल की गई और मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही उनका कहना है कि जब तक उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जाएगी तब तक अधिकारि पेन डाउन हड़ताल पर बैठे रहेंगे।

रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो