For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Barmer News: गर्ल्स कॉलेज में आयोजित हुआ नवप्रवेशित छात्राओं का अभिनंदन समारोह

01:03 PM Oct 09, 2024 IST | Jagruk Times
barmer news  गर्ल्स कॉलेज में आयोजित हुआ नवप्रवेशित छात्राओं का अभिनंदन समारोह

राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) में स्थित एम.बी.सी. राजकीय कन्या महाविद्यालय (M.B.C. Government Girls College) में मंगलवार (9 अक्टूबर, 2024) को कला संकाय के तत्वावधान में नव प्रवेशित छात्राओं का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया I जिसमें बीए अंतिम वर्ष एवं दि्वतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं का स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का आगाज छात्रा टीना डाबी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया। सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं मुंह मीठा करवाया गया I

एम.बी.सी. राजकीय  कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुकेश पचौरी ने सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों को आगामी तीन साल में सक्रिय रहकर अध्ययन के साथ विविध गतिविधियों में संलग्न रहकर अच्छी यादें संजोने के लिए कहा। डॉ. पचौरी ने महाविद्यालय के संकाय सदस्यो से नव प्रविष्ट छात्राओं का परिचय कराते हुए सबसे सीखने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया‌। उन्होंने सभी छात्राओं को नियमित रूप से कॉलेज आने का संदेश दिया I उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में मिस फ्रेशर बनने से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि तीन सालों में इतनी यादें संजोए कि कॉलेज को हमेशा मिस करें।

इस अभिनंदन समारोह में सपना ने सेमी क्लासिकल नृत्य के साथ समां बांध दिया। निशा एंड ग्रुप और पायल ने मिश्रित नृत्य प्रस्तुत किया‌। ललिता एंड पार्टी ने पंजाबी नृत्य पर प्रस्तुति दी तो ममता ने राजस्थानी और विमला ने हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति देकर सहित छात्राओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कृष्णा और प्रेरणा ने गुजराती नृत्य की प्रस्तुति दी तो मनोजा एवं अन्य छात्राओं ने बॉलीवुड थीम पर रंगारंग नृत्य की प्रस्तुतियां दी I

महाविद्यालय की कला संकाय की सीनियर छात्राओं टीना भाटी, वसुंधरा सिंह, भावना गौड़, नेहा सिंह, पूजा राठौड़, आंचल, मोहिनी, आरती राठौड़ , संतोष सोनी , चंद्रकांता आदि ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई I सहायक आचार्य प्रो. लक्ष्मी चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया I इस अवसर पर प्रो.हुकमाराम सुथार, डायालाल सांखला, मांगीलाल जैन, पूराराम, जितेन्द्र कुमार बोहरा, सरिता लीलड, चेतन तिवारी, विजय परमार, लक्ष्मी चौधरी, आमिर सोहेल, कमल किशोर, वर्षा विश्नोई तथा अन्य शिक्षक व छात्राएं  उपस्थित रही I

मिस फ्रेशर आर्ट्स-2024 प्रतियोगिता का आयोजन - गर्ल्स कॉलेज में आयोजित अभिनंदन समारोह (फ्रेशर्स पार्टी) में नव प्रवेशित छात्राओं  का  रेम्प वॉक, क्विज राउंड तथा नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से मिस फ्रेशर्स का चुनाव किया गया जिसमे कला संकाय की प्रथम वर्ष की छात्रा सुश्री हर्षिका जोशी को मिस फ्रेशर आर्ट्स-  2024 चुना गया तथा छात्रा पायल रनर अप रही।

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो