होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Barmer News: 25 वर्षीय युवक ने जन्मदिन पर की देहदान की घोषणा, सौंपा सहमति पत्र

12:57 PM Oct 17, 2024 IST | Jagruk Times

राजस्थान में बाड़मेर जिले के युवा अब जागरुक होते नजर आ रहे हैं जहां युवावस्था मे युवा मस्ती मनोरंजन, पार्टी करते नजर आते है। वही बाड़मेर के एक 25 वर्षीय युवक ने अपने जन्मदिन के अवसर पर देहदान कर सरहानीय कार्य किया। बाड़मेर जिले के भीमड़ा निवासी श्यामलाल कोड़ेचा जो मेडिकल कॉलेज मे अध्ययनरत छात्र ने बुधवार (16 अक्टूबर, 2024) को जिला अस्पताल पहुंच कर देहदान की घोषणा कर जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ बीएल मंसूरीया को सहमति पत्र सौंपा है।

देहदानकर्ता श्यामलाल ने बताया की मेडिकल कॉलेज मे पढ़ रहे सहपाठीयो से प्रेरणा मिली और उन्होंने मेरे इस विचार पर मेरा मनोबल बढ़ाया। साथ ही उन्होंने कहा कि देहदान करना बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि मरने के बाद भी आपका शरीर किसी के काम आ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि देहदान के बाद मेडिकल कॉलेज के अध्ययनरत छात्र परिक्षण से सही समझेंगे जिसके बाद वो शरीर की हर बीमारी को जड़ से मिटा संकेंगे।

वही, जिला अस्पताल अधीक्षक ने भी जानकारी देते हुए बताया की जिले के नागरिक अब जागरूक हो चुके है और आगे आकर देहदान कर रहे है साथ ही उन्होंने कहा की देहदान करना बहुत जरुरी है। मरने के बाद भी शरीर किसी के काम आ रहा है। उन्होंने बताया की अब तक 79 देहदानियों ने देहदान करने की घोषणा की है जो कि एक अनूठी पहल है।

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
Barmer News in HindiBody Donor Shyamlal KodechaDr BL Mansuriahindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article