Barmer: 16 वर्षीय लड़की की टांके में डूबने से मौत, हॉस्पिटल में तोड़ा दम
राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) में एक 16 साल की बच्ची का पैर फिसलने से टांके में गिरने मौत की दुःखद घटना सामने आई है। मवेशियों को टांके पर पानी पिलाने के दौरान हादसे की होने की बात सामने आई है। पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर मॉर्चरी में रखवाया है।
पुलिस के अनुसार महाबार वांकलपुरा गांव निवासी शक्ति पुत्री मुलाराम बुधवार को सुबह खेत में बने टांके पर मवेशियों को पानी पिला रही थी। इस दौरान उसका पैर फिसलने से वो टांके में गिर गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोगों ने नाबालिग को टांके से बाहर निकाला।
बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। मृतका के शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्यूरी में रखवाया गया। सदर थाने के हेड कांस्टेबल दुर्गसिंह ने अनुसार इस घटना के संबंध में परिजनों की रिपोर्ट पर मृग दर्ज किया गया है। वहीं मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है। जागरूक टाइम्स के लिए बाड़मेर से ठाकराराम मेघवाल की रिपोर्ट
रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल